Varanasi News : पटाखे की चिंगारी से एशिया के सबसे बड़े टेंट गोदाम में लगी आग, 6 घंटे से चल रहा रेस्क्यू

Sandesh Wahak Digital Desk : वाराणसी में सोमवार सुबह 3 बजे पटाखे की चिंगारी से टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई, जहां आग से एशिया के बड़े टेंट कारोबारी का गोदाम जलकर राख हो गया। वहीं आग पहले गोदाम के अंदर ही सुलगती रही फिर विकराल रूप धारण कर लिया। दूसरी ओर देखते ही देखते गोदाम के पूरे सामान को चपेट में ले लिया, जहां आग की लपटें बाहर निकलने लगीं तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी, जहां आनन- फानन में चेतगंज फायर स्टेशन से 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हैं। दूसरी ओर पुलिस ने आस-पास के मकान को खाली करा दिया है। बता दें एशिया के बड़े टेंट कारोबारी सुबोध अग्रवाल वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के पिपरी में रहते हैं, जहां कुंभ में भी ज्यादातर टेंट इन्हीं का लगता है।

वाराणसी समेत देशभर के बड़े शहरों में इनका लल्लू जी एंड संस टेंट हाउस और गोदाम है, इनके घर के पास ही इनका मेन गोदाम है जहां आग लगी है। रविवार रात टेंट हाउस में दीपावली की पूजन के बाद सुबोध अग्रवाल घर चले गए, एक कर्मचारी टेंट हाउस में सो गया। सुबोध अग्रवाल ने प्रयागराज समेत देश के कई हिस्सों में इन्होंने अपना फ्रेंचाइजी कार्यालय भी बना रखा है। लल्लू जी टेंट ही नासिक, उज्जैन, हरिद्वार और प्रयागराज में लगाने वाले सबसे बड़े ठेकेदार हैं। इसी के चलते इन्हें एशिया का सबसे बड़ा टेंट कारोबारी भी घोषित किया गया है।

Also Read: Landslide In Uttarkashi : सुरंग में अभी भी मजदूर फंसे, 40 से अधिक मजदूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.