Varanasi : अनियंत्रित होकर पलटा LPG से भरा टैंकर, लगी भीषण आग, खाली कराए गए घर

Varanasi News : वाराणसी के रखौना गांव के समीप पटना से प्रयागराज की तरफ आ रहा LPG से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जिसके चलते सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने आसपास का इलाका खाली करवा दिया है। इसके साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा मिर्जामुराद क्षेत्र में हुआ। घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने घटनास्थल से 500 मीटर दूर पर ही लोगों को रोक दिया। आग पर काबू पाने के लिए इंडियन ऑयल के विशेषज्ञों के हाथ भी सफलता नहीं लग सकी है।

पुलिस ने आसपास के दुकान बंद करवाने के साथ रखौना गांव के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। आसपास के ग्रामीणों को घर खाली करने के लिए कहा गया। आग की लपटों देखकर पुलिस प्रशासन भी एक किलोमीटर दूर भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

दुर्घटनाग्रस्त LPG टैंकर के ड्राइवर राजेश पाल ने बताया कि टैंकर में 17 टन गैस भरी हुई है। टैंकर पटना से प्रयागराज की तरफ जा रहा था, तभी अचानक टैंकर के सामने कार आ गई। जिस वजह से टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। फिलहाल पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.