Varanasi Crime : टायर कंपनी से धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार, फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर हुई थी ठगी

Varanasi Crime News : वाराणसी की साइबर क्राइम थाना टीम ने टायर कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी करने वाले तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीनों के पास से 14 मोबाइल फोन समेत एक लैपटॉप दो एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है।

साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र ने बताया कि जौनपुर के रहने वाले अबू जैद ने साइबर थाने में लिखित तारीख देते हुए बताया कि टायर की डीलरशिप फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर मेरे साथ 12 लाख की धोखाधड़ी हो गई है। वहीं मुकदमा पंजीकृत कर साइबर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

जांच के बाद पुलिस ने मामले में सर्विलांस और अन्य तकनीकी माध्यमों से घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिरो गुलशन कुमार पुत्र विनोद कुमार, विपिन सिंह पुत्र स्वर्गीय दिनेश प्रसाद सिंह एवं कुंदन कुमार पुत्र मानिक राम सभी निवासी मोहब्बतपुर जिला शेखपुरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप सहित टायर डीलरशिप से संबंधित फर्जी कागजात बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। पकड़े गए शातिरों मे गुलशन ने बताया मै एमआरएफ टायर डीलरशिप के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को झांसे मे लेता था और फ्रेंचाइजी के अप्रूवल के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर मेरे द्वारा ग्राहकों का डिटेल दिया जाता था।

उनसे रजिस्ट्रेशन अप्रूवल फीस सिक्योरिटी फीस आदि के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसा मंगा लेता था। उसके बाद टायर भेजने के नाम पर हम लोग बड़ी राशि मंगाकर आपस में बांट लेते थे।

Also Read : Lucknow Cyber Fraud: मां के खाते से उड़ाए लाखों, फर्जी दस्तावेज लगाकर खरीदी कार, 17 लाख का लिया लोन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.