Varanasi : वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे अजय राय, कांग्रेस ने बनाई यह अहम रणनीति

 Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने यूपी की 9 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषणा कर दिए हैं। इससे पहले दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगी थी।

वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अजय राय लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में होंगे। इस बार राय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष होते हुए चुनाव मैदान में उतरे हैं।

कांग्रेस विपक्षी गठबंधन INDIA के तहत सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और उसके हिस्से कुल 17 सीटें आई हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर सपा का उम्मीदवार भी मैदान में था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को छह लाख 74 वोट मिले थे।

कांग्रेस के अजय राय को एक बावन हजार पांच सौ 48 और सपा उम्मीदवार शालिनी यादव को एक पंचानवे हजार 159 वोट मिले थे।

कांग्रेस अभी अमेठी व रायबरेली समेत आठ सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम निर्णय नहीं कर सकी है। जिन नौ सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। उनमें दूसरे दलों से कांग्रेस में आए इमरान मसूद, सांसद कुंवर दानिश अली व पूर्व मंत्री सदल प्रसाद हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.