Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन में पहली बार हुई फिल्म की शूटिंग, रेलवे को मिला 23 लाख का राजस्व!
Vande Bharat Train: भारत की सबसे प्रतिष्ठित और आधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब फिल्मों का हिस्सा बनने जा रही है। पहली बार किसी फिल्म के दृश्य वंदे भारत ट्रेन में फिल्माए गए हैं। यह ऐतिहासिक शूटिंग बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक शूजित सिरकार की नई फिल्म के लिए की गई। बुधवार को मुंबई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर वंदे भारत ट्रेन में यह शूटिंग आयोजित की गई।
पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में से एक बुधवार को नियमित रूप से नहीं चलती और रखरखाव के लिए स्टेशन यार्ड में खड़ी रहती है। इसी का उपयोग शूटिंग के लिए किया गया। रेलवे ने इस शूटिंग से 23 लाख रुपये का गैर-किराया राजस्व अर्जित किया, जो इस ट्रेन की मुंबई-अहमदाबाद यात्रा से होने वाली आमदनी से अधिक है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा, “यह पहली बार है जब वंदे भारत एक्सप्रेस को शूटिंग के लिए अनुमति दी गई है। हमने यह सुनिश्चित किया कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।” रेलवे का कहना है कि शूटिंग से मिलने वाला राजस्व रेलवे संपत्तियों और सुविधाओं के विकास में मदद करता है।
फिल्मों और वेब सीरीज में ट्रेनों के दृश्य फिल्माने से रेलवे को फायदा होता है। अभिषेक ने बताया, “यह यात्रियों के साथ भारतीय रेलवे के भावनात्मक संबंध को दिखाने का एक शानदार तरीका है।” पश्चिम रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में फिल्म शूटिंग से लगभग 1 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। बता दे, हाल के वर्षों में रेलवे परिसरों में ‘हीरोपंती 2’, ‘ओएमजी 2’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘ब्रीथ इनटू शैडोज़’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग की गई है।