देवघर से वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 15 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Sandesh Wahak Digital Desk : देवघर से वाराणसी के बीच घोषित वंदे भारत एक्सप्रेस का निमित संचालन 16 सितंबर से किया जाएगा। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस नई सेवा का टाटानगर से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन की अगवानी को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को तैयारी की समीक्षा की।

आठ कोच की यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन पहले दिन उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी। इस दौरान गाड़ी संख्या- 02249 को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन जसीडीह, किउल, नवादा, गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. होते हुए रात 9 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 06.50 बजे खुलकर 08.28 बजे दुर्गापुर, 08.53 बजे आसनसोल, 09.43 बजे धनबाद, 10.13 बजे पारसनाथ एवं 10.58 बजे कोडरमा रुकते हुए 12.30 बजे गया पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गया से 15.15 बजे खुलकर 16.15 बजे कोडरमा, 17.15 बजे पारसनाथ, 18.00 बजे धनबाद, 18.48 बजे आसनसोल, 19.11 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 21.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

 

Also Read: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की दुर्घटना में मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.