Valmiki Jayanti : अखिलेश ने महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कहा-नफरत फैलाती है BJP
Valmiki Jayanti : महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी प्रतिमा पर राजधानी लखनऊ में माल्यार्पण किया। अखिलेश यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के जीवन से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सब संकल्प लेते हैं कि समाज में भेदभाव खत्म हो, समय-समय पर ऊंच नीच पैदा होती है, उसको समाप्त किया जाए। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को समाज में नफरत फ़ैलाने से फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने विचारों में महर्षि वाल्मीकि के कथनों का अनुसरण करती है।
सांसद ने कहा कि मैं कल महाराष्ट्र जाऊंगा, उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि इंडिया गठबंधन के साथ हम विधानसभा चुनावों में उतरें। अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है जहां हमारे दो विधायक थे, वो हमें सीटें भी ज्यादा देंगे और हम पूरी मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन के साथ खड़े होंगे।
ये भी पढ़ें – Sultanpur News: राहुल गांधी मामले में सुनवाई टली, चुनाव के दौरान की थी टिप्पणी