DTU में निकली वैकेंसी, जल्द कर लें आवेदन
Sandesh Wahak Digital Desk: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं, जहाँ दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने अप्रेंटिस के कई पदों पर भर्ती निकाली है। वहीं डीटीयू ने इन पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं, वहीं जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को डीटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट dtu.ac.in पर जाकर जाना होगा, वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर 2023 है।
ऐसे करें अप्लाई?
एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स को सिंगल पीडीएफ फाइल में स्कैन कर 20 सितंबर 2023 से पहले मेल करना होगा, इसके साथ ही डाक्यूमेंट जैसे एकेडमिक क्वालिफिकेशन, DOB, जाति प्रमाण पत्र के साथ पूरा भरा हुआ एप्लीकेशन एक पीडीएफ फाइल में स्कैन करने के बाद ga@dtu.ac.in पर ईमेल के जरिए भेजना होगा।
वहीं दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में अप्रेंटिस के कुल 88 पदों पर भर्ती की जाएंगी। बता दें कि साइंस/इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों में ग्रेजुएट/डिप्लोमा/टेकनीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी की नियुक्ति शुरुआत में लगभग 1 वर्ष के लिए की जाती है। वहीं इंटरव्यू के वक्त वेरिफिकेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ऑरिजिनल डाक्यूमेंट्स और उनकी प्रति भी होना चाहिए।
Also Read: इस सरकारी बैंक में निकली वैकेंसी, ये है आवेदन की अंतिम तिथि