Uttarkashi Tunnel Rescue : मजदूरों को निकालने का काम हुआ तेज, पीएम लगातार ले रहे रिपोर्ट

Uttarkashi Tunnel Rescue : दिवाली के दिन उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है, वहीं रेस्क्यू का आज 11 वां दिन है। दूसरी ओर अब ड्रिलिंग का कार्य तेज कर दिया गया है, जहाँ उम्मीद जतायी जा रही है कि इसे आज या कल में पूरा कर लिया जाएगा।

दूसरी ओर पीएम मोदी ने आज सुबह सीएम धामी को फोन कर सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली।

बता दें सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए मंगलवार रात भर ड्रिलिंग का काम चला, वहीं ऑगर मशीन से 800 एमएम के छह पाइप डाले जा चुके हैं, 36 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। सातवें पाइप की वेल्डिंग का काम चल रहा है। ड्रिलिंग सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। अब सुरंग में करीब 20 से 22 मीटर की दूरी रह गई है।

मजदूर करीब 56 मीटर अंदर हैं। ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन के लिए आज का दिन अहम है। बता दें बचाव ऑपरेशन में तमाम एजेंसी के साथ ही पुलिसकर्मी, आईटीबीपी जवान भी जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र में दिन में तो तापमान तेज धूप के बीच सामान्य रहता है लेकिन शाम को सूरज ढलते ही सर्द हवाएं चुनौती बन रहीं हैं।

Also Read : Uttarkashi Tunnel Collapse : जल्द मिल सकती है खुशखबरी, मजदूरों को लेकर यह बड़ा अपडेट आ रहा सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.