Uttarkashi Tunnel Rescue : टनल में वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू, 15 मीटर से ज्यादा की खुदाई हुई

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए शुक्रवार (24 नवंबर) से बंद पड़ा रेस्क्यू वर्क आज फिर शुरू हो गया है। वहीं मजदूरों तक पहुंचने के लिए अब पहाड़ की चोटी से वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है, दूसरी ओर अब तक 15 मीटर से ज्यादा खुदाई हो चुकी है।

वहीं अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई रुकावट नहीं आई तो हम 100 घंटे में मजदूरों तक पहुंच जाएंगे। वर्टिकल ड्रिलिंग के तहत पहाड़ में ऊपर से नीचे की तरफ बड़ा होल करके रास्ता बनाया जाएगा, जिसमें काफी खतरा है क्योंकि खुदाई के दौरान बड़ी मात्रा में मलबा गिरने की आशंका है।

दूसरी ओर ड्रिलिंग में कितना समय लगेगा, इस बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है। वहीं आज टनल में फोन की लैंडलाइन भी डाली जाएगी, जिससे मजदूर अपने परिवार से बात कर सकेंगे। टनल में फंसे मजदूरों तक पहुंचने में कामयाबी न मिलने के बाद प्लान बी के तहत वर्टिकल ड्रिलिंग की योजना बनाई गई थी। इस काम को सतलुज विद्युत निगम लिमिटेड (SVNL) अंजाम दे रहा है। इसके पहले बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के जवानों ने पेड़ काटकर पहाड़ की चोटी तक भारी मशीनरी ले जाने का रास्ता तैयार किया था।

Also Read : जम्मू कश्मीर: बारामूला में 3 आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक और नकदी बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.