Uttarkashi Tunnel Rescue : टेक्निकल ग्लिच से बचाव अभियान में बाधा, आज मजदूरों के बाहर निकलने की उम्मीद कम

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 41 श्रमिकों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है, जहां पिछले 13 दिनों से इन्हें सही सलामत निकालने का प्रयास जारी है। सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाला जाएगा, जिसके लिए सभी तरह की तैयारियां की गई है।

वहीं अस्पताल और डॉक्टर्स भी अलर्ट पर हैं। उम्मीद की जा रही है कि इन 41 श्रमिकों को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया जाएगा, लेकिन मजदूर कब तक बाहर आएंगे इसको लेकर कोई अपडेट फिलहाल नहीं है।

जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम को एक बार फिर तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जहाँ एक बार फिर ऑगर मशीन बाहर लाई जा रही है, जिस वजह से ड्रिलिंग रोक दी गई है। दूसरी ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचाव अभियान का अंतिम चरण तेज गति और पूरी सावधानी के साथ चलाया जाना चाहिए।

Also Read : बंदूक की नोक पर मांग भरना शादी नहीं, पटना हाईकोर्ट ने दिया यह अहम फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.