Uttarkashi Tunnel Rescue : श्रमिकों से पीएम मोदी ने फोन पर की बात, बोले- आप के हौसले को नमन
Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार (28 नवंबर) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जैसे ही ड्रिलिंग का काम पूरा हुआ और पाइप डालने में सफलता मिली तो रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई.
सुरंग के अंदर एनडीआरएफ के जवान पहुंचे और वहां से एक एक करके सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. मजदूरों के बाहर निकलने पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने खुशी जाहिर की. पीएम मोदी ने सुरक्षित बाहर आए मजदूरों से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना.
श्रमिकों से फोन पर की बात
पीएम मोदी ने फोन पर बात करते हुए श्रमिकों से कहा कि आप लोगों के हौसले को नमन. आप लोगों ने साहस का परिचय देते हुए एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया और किसी के मनोबल को टूटने नहीं दिया. आप लोगों के इसी हौसले और जुनून ने रेस्क्यू टीम को भी ताकत दी.
पीएम मोदी ने इस दौरान श्रमिकों से पूछा कि “मैंने सुना कि आप लोगों में कुछ लोग योगा भी अंदर करते थे. जिसपर एक श्रमिक ने बताया कि रोज सुबह सभी लोग मिलकर योगा करते थे. उससे हमारे अंदर एक ऊर्जा का संचार होता था. यही वो ताकत थी, जो हमारी उम्मीदों को बांधे रखी थी.
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह अत्यंत…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023