Uttarkashi Tunnel Rescue : मजदूरों को निकालने में लगेगा अभी 3 घंटे का वक्त, दो मीटर दूर हैं 41 जिंदगियां
Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकाले का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है, जहां रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर NDMA के अधिकारी सैयद अता हसनैन ने बताया कि12 मीटर तक ब्लास्टिंग का काम भी हो गया है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Lieutenant General (Retd.) Syed Ata Hasnain, Member, NDMA, says "We are at 58 metres, we are hoping that after 2 metres, we can say that it has passed through. The trapped workers inside have said they can hear noises of work… pic.twitter.com/1f8CcXyrPP
— ANI (@ANI) November 28, 2023
वहीं जिस वक्त सुरंग में खुदाई का काम पूरा हो जाएगा उस वक्त एसडीआरएफ, एनडीआरएफ को सपोर्ट देगी. एक मजदूर को बाहर निकालने में 3 से 5 मिनट तक का समय लगेगा। इसके साथ ही सभी मजदूरों को निकालने में तकरीबन 3-4 घंटे लगेंगे, उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में 41 मजदूरों का रेस्क्यू आखिरी चरण में हैं।
इस बीच NDMA ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, NDMA के अधिकारी सैयद अता हसनैन ने कहा अभी भी टनल में मैनुअल तरीके से सुरंग में खोदने का काम चल रहा है, अभी हम 58 मीटर तक पहुंचे हैं, अभी भी दो मीटर की दूरी बची है।
Also Read : ‘…तो राजनीति से संन्यास ले लूंगी’, राहुल गांधी को के. कविता ने दी ये चुनौती