Uttarkashi Tunnel Rescue : ड्रिलिंग का कार्य फिर से रुका, ऑगर मशीन का प्लेटफॉर्म ढहा
Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड में उत्तरकाशी टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों का रेस्क्यू आज रात के लिए टल सकता है। जानकारी के अनुसार टनल में पाइप डालने वाली ऑगर मशीन का प्लेटफॉर्म ढह गया है, जिसके चलते ड्रिलिंग का काम रोकना पड़ा।
वहीं इसके पहले गुरुवार दोपहर 1.15 बजे मजदूरों तक पहुंचने के लिए बाकी 18 मीटर की खुदाई शुरू की गई लेकिन 1.8 मीटर की ड्रिलिंग के बाद मलबे में सरिया आने से खुदाई रोकनी पड़ी। वहीं इसे दिल्ली से हेलिकॉप्टर से पहुंचे 7 एक्सपर्ट्स ने ठीक किया। दूसरी ओर NDMA टीम के कुछ सदस्यों का कहना है- ड्रिलिंग के दौरान अभी 3 से 4 और बाधाओं का सामना कर पड़ सकता है। रेस्क्यू कब तक पूरा होगा, इस बारे में अनुमान लगाना सही नहीं है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के नोडल सचिव नीरज खैरवाल ने बताया कि गुरुवार को मलबे में सरिया आने की वजह से पाइप कुछ मुड़ गया है। ऑगर मशीन को नुकसान हुआ है। दो एक्सपर्ट की मदद से सरिया काटा गया, जिसके बाद ड्रिलिंग का काम दोबारा शुरू हुआ। बुधवार रात भी ऑगर मशीन के सामने सरिया आ गया था।
NDRF की टीम ने रात में ही सरिया काटकर अलग कर दिया था। इसके पहले NDRF की टीम ने बुधवार तक मजदूरों तक पहुंचने के लिए 45 मीटर का रास्ता क्लियर कर लिया था। गुरुवार को रेस्क्यू पाइप को 1.8 मीटर पुश किया गया। अब तक कुल 46.8 मीटर पाइप पुश किया जा चुका है। अभी 16.2 मीटर खुदाई बाकी है।
Also Read : Uttarkashi Tunnel Rescue : सुरंग में 10 से 12 मीटर ड्रिलिंग बची, देर रात बाहर आ सकते हैं मजदूर