Uttarkashi Tunnel Rescue : रेस्क्यू पर लगा ब्रेक, 7 दिनों से जंग लड़ रहे मजदूर

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल के धंसने से टनल के अंदर की करीब 40 मजदूर फंस गए, जहां पिछले 6 दिन से लगातार उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अभी तक मजदूरों को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका है, जहां पहले दो प्रयास फेल होने के बाद रेस्क्यू टीम तीसरे प्रयास पर काम कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मजदूरों को बचा लिया जाएगा।

इसके साथ ही अंदर फंसे हुए मजदूरों से लगातार संपर्क बनाया जा रहा है और उनसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि मजदूरों को बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और फिलहाल ड्रिलिंग के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन को लगाया गया है, वहीं शुक्रवार को करीब 25 मीटर तक खुदाई के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को बड़ा झटका लगा है।

मशीन की बेयरिंग खराब होने की वजह से ऑपरेशन को रोकना पड़ा, बताया जा रहा है कि 25 मीटर तक ड्रिलिंग के बाद मशीन किसी मैटेलिक चीज से टकरा गई थी, जिसके बाद ड्रिलिंग को रोका गया है। अधिकारियों ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि मैटेलिक रुकावट को कटर की मदद से हटाने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि यह टनल चारधाम प्रोजेक्ट के तहत ब्रह्मखाल और यमुनोत्री नेशनल हाई वे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच बनाई जा रही है, वहीं यहां फंसे मजदूरों को बचाने के लिए वायुसेना भी लगी हुई है और भारी से भारी मशीनों को यहां पहुंचाने का काम कर रही है।

Also Read: रांची में उपद्रवियों ने मचाया तांडव, हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़, क्षेत्र में फैला तनाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.