Uttarkashi Tunnel Collapse : टनल के अंदर फंसे मजदूरों की पहली बार आई तस्वीर आई सामने

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक निर्माणधीन टनल के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 10वां दिन है। बचावकर्मी 24 घंटे इस काम में लगे हुए हैं। इस बीच घटनास्थल से एक बड़ी राहतभरी खबर आई है। सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें सभी सुरक्षित दिख रहे हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर अंदर फंसे श्रमिकों की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है। सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं।

सोमवार को भूस्खलन के मलबे में छह पाइप डालने के बाद मजदूरों तक पहली बार सॉलिड फूड पहुंचाया गया। इसके साथ ही पाइप के जरिए कैमरा भी भेजा गया। जिससे टनल के अंदर की तस्वीर सामने आई है।

बीते 10 दिन में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों के फोटो सामने आए हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि मजदूर किन हालात में सुरंग में रह रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.