Uttarkashi Tunnel Accident: 9वें दिन भी जारी जिंदगी और मौत की जंग, प्रधानमंत्री ने लिया हालात का जायजा

Uttarkashi Tunnel Accident: सिल्क्यारा के पार सुरंग में फंसे मजदूर 9 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तरकाशी टनल हादसे का जायजा लिया। उन्होंने सीएम धामी से फोन पर हालात के बारे में जाना।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य की एजेंसियों के परस्पर समन्वय से श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। फंसे श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने की जरूरत है। सीएम धामी ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियां परस्पर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। सुरंग में फंसे श्रमिक सुरक्षित हैं। उन्हें आक्सीजन, पौष्टिक भोजन और पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इस हादसे के बाद से पीएम मोदी तीन बार सीएम धामी से फोन करके रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले चुके हैं। इस हादसे को करीब 9 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी भी मजदूरों को मलबे के अंदर से नहीं निकाला गया है। लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है।

मलबे को हटाने के लिए तमाम कोशिशें जारी है। लेकिन अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। वहीं अब सेना की भी मदद लेने की बात की जा रही है। दूसरी तरफ रविवार को सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41श्रमिकों की जान बचाने के लिए बचाव अभियान आठवें दिन भी जारी है।

गुजरात ओडिशा से जुटाई गई मशीनें

सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) मजदूरों को बचाने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग करेगा, जिसके लिए उपकरण लगाए गए हैं। भारतीय रेलवे के माध्यम से गुजरात और ओडिशा से मशीनें जुटाई गई हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.