उत्तराखंड टनल हादसा: 8 दिन के बाद भी सुरंग से नहीं निकले मजदूर, नितिन गडकरी बोले- सब ठीक रहा तो…

Uttarakhand Tunnel Accident: उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सुरंग धंसने के बाद से करीब 41 मजदूर आज 8 दिनों से सुरंग में फंसे हुए हैं। मजदूरों को रेस्क्यू करने के कई प्रयास असफल हो चुके हैं। इस बीच केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो 2-3 दिनों में हम मजदूरों को बाहर निकाल लेंगे।

नितिन गडकरी का बयान

उन्होंने कहा मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालना उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार की प्राथमिकता है। इसको लेकर अधिकारियों संग 2 घंटे की बैठक भी की है। हम 6 विकल्पों पर काम कर रहे हैं। भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियां इसपर काम कर रही है। पीएमओ से भी इस मामले पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुरंग विशेषज्ञों और बीआरओ के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। हमारी पहली प्राथमिकता फंसे हुए पीड़ितों को भोजन, दवा और ऑक्सीजन उपलब्ध कराना है।

भारत सरकार की प्राथमिक पीड़ितों की जान बचाना

नितिन गडकरी ने कहा कि इस ऑपरेशन में हमारी पहली प्राथमिकता पीड़ितों को जिंदा रखने का है। बीआरओ द्वारा विशेष मशीनें लाने के लिए सड़कें बनाई जा रही हैं। कई मशीनें यहां आ चुकी हैं। दो ऑगर मशीने फिलहाल बचाव अभिायन चलाने के लिए काम कर रही हैं। इस हिमालयी भूभाग की जटिलताए हैं। उन्होंने अगर ऑगर मशीन ठीक तरीके से काम करती है तो हम अगले दो से ढाई दिनों में पीड़ितों तक पहुंच जाएंगे। बता दें कि फिलहाल पीड़ितों तक खाने की सामग्री पहुंचाने के मलबे में 6 इंच का पाइप डाल दिया गया है। इस पाइप के जरिए अंदर फंसे मजदूरों के लिए जरूरत के सामान भेजा जा रहा है।

Also Read : दिल्ली के स्कूलों में कल से फिर से शुरू होंगी कक्षाएं, जीआरएपी-4 की पाबंदियां हटी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.