Uttarakhand Police Bharti 2023: कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर नौकरी, ऐसे करें आवेदन

Uttarakhand Police Bharti 2023: उत्तराखंड पुलिस भर्ती बोर्ड में तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि विभाग में खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग में साइबर क्राइम के पार्ट को भी जोड़ा जा रहा है। उनका ये भी कहना है कि साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए कांस्टेबल को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आयु सीमा और रिक्त पद (Uttarakhand Police Bharti)

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के इस भर्ती अधिसूचना के माध्यम से, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अधिकारियों ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती और उत्तराखंड पुलिस विभाग में 1521 कांस्टेबल और फायरमैन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

  • कांस्टेबल पुरुष के कुल 785 पद,
  • कांस्टेबल (पुरुष) के 291 पद
  • फायरमैन (पुरुष और महिला) के 445 पद

पुरुष कांस्टेबल पुलिस के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष तक रखी गई है। इसके साथ ही फायरमैन महिला पदों के लिए 18 से 25 वर्ष रखी गई है।

कैसे करें आवेदन

प्रवेश का आधार लिखित परिक्षा के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण रहेगा। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी। वही अगर हम आवेदन शुल्क की बात करे तो उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं चार्ज किया गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इस परिक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता

आवेदक ने उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, रामनगर, नैनीताल से इंटरमीडिएट किया होगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

Also Read : SSB SI Recruitment: सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.