Uttarakhand: सीएम धामी की प्रदेशवासियों को सौगात, अब बिजली खर्च पर मिलेगी 50% सब्सिडी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के मौके पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। राज्य के ऊर्जा विभाग ने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों के बिल में 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का ऐलान कर दिया है।

दरअसल, पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के मौके पर सीएम आवास में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को यह सुविधा देने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों के बिल में 50 फ़ीसदी सब्सिडी के तौर पर राज्य सरकार वहन करेगी।

इसके अलावा पहाड़ के ऐसे हिमाच्दित इलाके जोकि हाई एल्टीट्यूड की श्रेणी में आते हैं वहां सरकार द्वारा 200 यूनिट बिजली तक 50 फीसदी की छूट मिलेगी। फिलहाल, 200 यूनिट बिजली पर 50 फीसदी की छूट की सुविधा 1 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को मिलेगी।

सीएम धामी के बिजली पर छूट की सुविधा के ऐलान से प्रदेश के लगभग 11 लाख 80 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। वहीं ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है कि यह सुविधा प्रदेश के उपभोक्ताओं को जल्द मिलेगा।

Also Read: ‘राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का ईनाम’, शिवसेना विधायक का विवादित बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.