बीजेपी सांसद की मांग, संविधान से हटाया जाए INDIA शब्द

Sandesh Wahak Digital Desk: विपक्षी दलों के गठबंधन के INDIA नाम को लेकर सियासी बाजार गर्म हो गया है. कई बीजेपी नेता पहले ही इसे INDIA और भारत के बीच टकराव बता चुके हैं. इसी कड़ी में अब उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल (Naresh Bansal) ने मांग की है कि संविधान से INDIA शब्द को हटा दिया जाए. उनका दावा है कि यह एक औपनिवेशिक थोपा गया शब्द था, जिसने वास्तविक नाम ‘भारत’ की जगह ले ली. बंसल ने कहा कि INDIA नाम गुलामी का प्रतीक है, जो हमारे देश में अभी भी है और इसे तुरंत हटा देना चाहिए.

नरेश बंसल ने तर्क देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए दासता के प्रतीक चिह्नों से मुक्ति की अपील की थी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 साल के कार्यकाल में कई मौकों पर औपनिवेशिक विरासत, औपनिवेशिक चिह्नों को हटाने की अपील की है. साथ ही इनकी जगह भारतीय प्रतीकों, मूल्यों, सोच लागू करने की वकालत की है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत और मेहनत के बाद जब देश आजाद हुआ तो साल 1950 में संविधान का निर्माण किया गया. संविधान में लिखा गया कि ‘India That Is Bharat’ (इंडिया जो कि भारत है). उन्होंने कहा कि देश का नाम पुराने समय से भारत रहा है और इसे इसी नाम से पुकारा जाना चाहिए. आजादी के अमृतकाल में औपनिवेशिक विरासत को हटाया जाए.

गौरतलब है कि विपक्षी दलों के गठबंधन ने हाल ही में बेंगलुरु में हुई एक बैठक में अपने गठबंधन को INDIA नाम दिया था. गठबंधन के नए नाम के सामने आने के बाद से ही बीजेपी के तमाम नेता विपक्ष पर हमलावर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा था कि INDIA नाम रख लेने से कुछ नहीं होगा. INDIA शब्द तो इंडियन मुजाहिद्दीन और ईस्ट इंडिया कंपनी में भी था.

 

Also Read: मणिपुर मुद्दे को लेकर TMC सांसद और सभापति के बीच तीखी नोकझोंक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.