Uttar Pradesh: निकाय चुनाव का बिगुल बजा, दो चरणों में होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को बहुप्रतिक्षित नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को बहुप्रतिक्षित नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। प्रदेश में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में 4 मई को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को वोटिंग होगी। मतगणना 13 मई को होगी। इसके साथ ही प्रदेश (Uttar Pradesh) में आचार संहिता लागू हो गई है।
नगरीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुये राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे। इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होगा। नगर निगम के महापौर और पार्षद का चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (electronic voting machine) से होगा जबकि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद का चुनाव मतपत्र से होगा।
17 अप्रैल तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन
पहले चरण की अधिसूचना 11 अप्रैल को जारी होगी। उम्मीदवार 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 20 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण की अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी करने के साथ नामांकन का सिलसिला शुरू होगा। उम्मीदवार 24 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 27 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 अप्रैल को चुनाव चिंह का आवंटन होगा। दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। कानून एवं शांति व्यवस्था का दारोमदार यूपी पुलिस, पीएससी और होमगार्ड पर रहेगा। जरूरत पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी।
पहला चरण
लखनऊ मंडल : उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी।
सहारनपुर मंडल : शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर।
मुरादाबाद मंडल: बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल।
आगरा मंडल : आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी।
झांसी मंडल : झांसी, जालौन, ललितपुर।
प्रयागराज मंडल : कौशांबी, प्रयागराज, फतेहरपुर, प्रतापगढ़।
देवीपाटन मंडल : गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती।
वाराणसी मंडल : गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर।
गोरखपुर मंडल : गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर।
दूसरा चरण
मेरठ मंडल : मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर।
बरेली मंडल : बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत।
अलीगढ़ मंडल : हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़।
कानपुर मंडल : कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरेया, कानपुर देहात।
चित्रकूट मंडल : हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा।
अयोध्या मंडल : अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी।
बस्ती मंडल : बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर।
आजमगढ़ मंडल : आजमगढ़, मऊ, बलिया।
मिर्जापुर मंडल : सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर।
तबादलों-पदोन्नति और नयी योजनाओं पर रोक
नगरीय निकाय चुनाव के ऐलान के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आचार संहिता लागू हो गई है। 14 मई तक प्रदेश में तबादलों, पदोन्नति और नई योजनाओं, परियोजनाओं को लागू करने पर प्रतिबंध रहेगा। नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों की घोषणा या शुरू करने पर प्रतिबंध रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एस.के. सिंह ने बताया कि अपरिहार्य स्थिति में आयोग की अनुमति से ही तबादले और नियुक्तियां की जा सकेंगी। कानून व्यवस्था के लिए तैनात, कर्मचारी-अधिकारियों को छोडक़र शेष अधिकारी व कर्मचारी किसी सभा में शामिल नहीं हो सकेंगे। सुरक्षा में अधिकारी एवं कर्मचारी को छोडक़र शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव क्षेत्र में किसी मंत्री साथ नहीं रहेंगे। चुनावी सभा की अनुमति देते समय भेदभाव नहीं किया जाएगा।
रात दस से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर प्रतिबंधित
चुनाव प्रचार के लिए सभा, रैली या जुलूस में लाउड स्पीकर एवं साउंड बाक्स उपयोग की अनुमति सुबह 6 से रात 10 बजे तक लिए ही दी जाएगी। रात 10 से सुबह 6 बजे तक उनका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा कोई कार्य, लिखित, बोलकर या प्रतीक के माध्यम से नहीं किया जाएगा जिससे किसी धर्म, संप्रदाय, जाति, सामाजिक वर्ग, उम्मीदवार, राजनीति दल, कार्यकर्ता की भावना आहत हो।
288 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
तय आरक्षण के मुताबिक नए चक्रानुक्रम व्यवस्था के तहत तय किए गए आरक्षण में सबसे अधिक महिलाओं को चुनाव लडऩे का मौका मिलेगा। अंतिम अधिसूचना के मुताबिक 760 निकायों में महापौर व अध्यक्ष की 288 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
आरक्षण की स्थिति स्पष्ट
760 नगर निकायों में महापौर और अध्यक्षों के अलावा पार्षदों की सीटों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है। 30 मार्च को जारी अनंतिम अधिसूचना में प्रस्तावित आरक्षण पर मिली 832 आपत्तियों के निस्तारण के बाद भी अंतिम अधिसूचना में आरक्षण की स्थिति को यथावत रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक
निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम यानी आज अपनी सरकार के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इसमें मंत्रियों को बताया जाएगा कि किस तरह आचार संहिता का पालन करते हुए भाजपा सरकार के कामकाज को जनता को बताया जाए।
Also Read: Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी विधायक ने सीएम योगी से की इस मामले…