यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्करी के गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त एक अन्तर्राज्यीय गिरोह के 03 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 120.260 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते
- अजय यादव पुत्र राम बदन यादव, निवासी बड़गांव, थाना घोसी, जनपद मऊ।
- विपिन कुमार पाल पुत्र दर्शन सिंह, निवासी भर्थना चौराहा, गली नं. 5, अशोक नगर, जनपद इटावा।
- सुहैल खान पुत्र पप्पू खान, निवासी पुराना बस स्टैण्ड, जनपद इटावा।
बरामदगी:
– 120.260 किलो अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 60 लाख रुपये)
– 02 आधार कार्ड
– 01 ट्रक कन्टेनर (एचआर – 55 एके 1767)
कैसे पकड़े गए तस्कर
एसटीएफ को पिछले कुछ समय से अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के सक्रिय गिरोहों के बारे में सूचना मिल रही थी। इसके बाद एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों/टीमों को सूचना संकलन और कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। 13 अप्रैल 2025 को एसटीएफ को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली कि गुवाहाटी से एक कंटेनर कुशीनगर आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) छिपा हुआ है।
इसके बाद, एसटीएफ की टीम ने तत्काल स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अभिनायक पुर में स्थित स्वास्तिक ढाबे के पास इस कंटेनर को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कंटेनर से अवैध गांजा बरामद हुआ और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद की पूछताछ
अजय यादव ने बताया कि उसे संदीप यादव, निवासी मऊ ने गुवाहाटी भेजा था और एक ट्रक में गांजा लेकर लाने के बदले ₹15,000 देने का वादा किया था। विपिन कुमार पाल ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है और उसने ₹50,000 के लालच में गुवाहाटी से गांजा मऊ पहुंचाने का काम किया था। सुहैल खान ने स्वीकार किया कि वह कन्टेनर का कंडक्टर था और तस्करी में शामिल होने के बदले उसे पैसे मिलते थे।
संदीप यादव की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कसाया, जनपद कुशीनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।
Also Read: सुशासन की पहली शर्त है रूल ऑफ लॉ, समयबद्ध और सहज न्याय सरकार की प्राथमिकता: CM योगी