Uttar Pradesh: नदी के तेज बहाव में फंसी यात्रियों से भरी बस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर उत्तर प्रदेश से है, जहाँ बिजनौर में काटवाली नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया, जिससे हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर पानी आ गया। इसी बीच यात्रियों को लेकर आ रही बस पानी की तेज धारा में फंस गई, वहीं बस में दर्जनों यात्री मौजूद हैं।
बता दें बस को पानी में पलटने से बचाने के लिए क्रेन बुलाया गया है, इसी क्रेन के सहारे बस में में सवार यात्रियों को बचाने की कवायद जारी है। जानकारी के अनुसार बस में करीब 25 यात्री सवार हैं, सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है। दूसरी ओर पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है, वहीं मौके पर अफरातफरी की स्थिति है।
दूसरी ओर घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई है, बस में सवार यात्री मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस यात्रियों को धैर्य रखने की सलाह दे रही है, पुलिस ने कहा है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा, वहीं यात्री बस न पलटे, इसको लेकर क्रेन की मदद ली जा रही है।
Also Read: मुंहमांगी कीमत देकर गैरकानूनी तरीके से खरीदी किसानों की जमीनें, आयकर विभाग ने की जब्त