USA Immigration: भारत ने अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी पर जताई सहमति- विदेश मंत्री जयशंकर

USA Immigration: अमेरिका में नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत हजारों भारतीय प्रवासियों के निष्कासन की संभावना पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत, वैध दस्तावेजों के बिना रह रहे भारतीयों की वापसी के लिए हमेशा तैयार रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत अमेरिका के साथ मिलकर ऐसे लोगों की पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया में लगा हुआ है।

भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत वैश्विक कार्यबल का समर्थक है और चाहता है कि भारतीय प्रतिभा को विश्व स्तर पर अधिकतम अवसर मिले। उन्होंने कहा, “हम अवैध प्रवास और अवैध गतिविधियों का सख्ती से विरोध करते हैं, क्योंकि इससे कई अन्य अवैध गतिविधियां जुड़ जाती हैं, जो किसी भी देश के लिए ठीक नहीं हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी भारतीय नागरिक के अवैध रूप से अमेरिका में होने की पुष्टि होती है, तो भारत उनकी वैध वापसी सुनिश्चित करेगा।

जयशंकर ने इस मुद्दे पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से भी चर्चा की। उन्होंने वीजा प्रक्रिया में देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “अगर वीजा प्राप्त करने में 400 दिन लगते हैं, तो यह दोनों देशों के संबंधों के लिए अच्छा नहीं होगा।”

विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दौरान लगभग 1,80,000 भारतीयों की वापसी की चर्चा हुई थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में प्राथमिकता सत्यापन की होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संबंधित व्यक्ति भारतीय मूल का है।

यह बयान अमेरिका में नई इमिग्रेशन पॉलिसी से प्रभावित भारतीय प्रवासियों के लिए बेहद अहम है। जयशंकर ने भारत की स्पष्ट नीति को रेखांकित करते हुए कहा कि वैध आवाजाही का समर्थन करना भारत की प्राथमिकता है, लेकिन अवैध प्रवास स्वीकार्य नहीं है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.