USA Cricket Team: भारत छोड़कर गए ये 5 क्रिकेटर, इस देश के लिए खेल रहे ट्रायंगुलर T20 सीरीज

5 Indian Players Representing The USA Men’s Cricket: क्रिकेट जगत में ऐसे भी कई क्रिकेटर हैं. जो भारत के बाहर अन्य देशों के लिए आज भी खेल रहे हैं. हालांकि, आज भी उनका भारत से जुड़ाव बना हुआ है. तो आज हम ऐसे ही 5 क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे. जो अब दूसरी टीम का दामन थाम चुके हैं. और वो उस दूसरे देश की टीम का अभिन्न अंग बन चुके हैं. और, फिलहाल नीदरलैंड्स की जमीन पर ट्रायंगुलर T20 सीरीज खेल रहे हैं.

USA Cricket Team

ये 5 खिलाड़ी इस वक्त नीदरलैंड्स में USA के लिए ट्रायंगुलर T20 सीरीज खेल रहे हैं. इस सीरीज में नीदरलैंड्स और USA के अलावा तीसरी टीम कनाडा है.

USA के क्रिकेटर बने पांचों क्रिकेटरों के भारत छोड़ने की वजह अपनी-अपनी है. किसी ने यहां मौका ना मिलने के चलते ऐसा किया तो किसी का परिवार ही भारत से जाकर अमेरिका सेटल हो गया.

भारत छोड़कर गए क्रिकेटरों में एक ऐसा भी है. जो USA के लिए क्रिकेट खेलने के अलावा वहां रेस्टोरेंट भी चलाता है. तो आईए एक-एक कर नजर डालते हैं उन 5 क्रिकेटरों पर जो भारत छोड़ने के बाद अमेरिका के मंझे हुए क्रिकेटरों में खुद का नाम शुमार करा चुके हैं. और उसके प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा हैं.

भारत छोड़कर गए ये 5 क्रिकेटर

मोनांक पटेल

USA Cricket Team

साल 1993 में गुजरात के आनंद में जन्मे मोनांक पटेल 2010 में ही USA चले गए थे. वो वहां न्यू जर्सी में सेटल हुए और वहीं अपना रेस्टोरेंट भी खोला. फिलहाल, मोनांक USA टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान हैं. नीदरलैंड्स में खेली जा रही ट्रायंगुलर T20 सीरीज में भी USA की कप्तानी मोनांक के हाथों में ही है. USA जाने से पहले वो भारत में गुजरात के लिए अंडर-16 और अंडर-18 क्रिेकेट खेल चुके हैं.

हरमीत सिंह

USA Cricket Team

मुंबई में जन्मे हरमीत, USA टीम के पेस अटैक के अगुआ बन चुके हैं. और फिलहाल नीदरलैंड्स में चल रही ट्रायंगुलर T20 सीरीज में खेल रहे हैं. स्कूल में रोहित शर्मा के जूनियर रहे हरमीत सिंह ने मौके नहीं मिलने के चलते भारत छोड़ने का फैसला किया था. भारत छोड़ चुके हरमीत ने 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

अभिषेक पाराडकर

USA Cricket Team

हैदराबाद की ओर से एज ग्रुप क्रिकेट खेल चुके अभिषेक भी अब USA की टीम के तेज गेंदबाज हैं. वो भी फिलहाल नीदरलैंड्स में चल रही ट्रायंगुलर T20 सीरीज में खेल रहे हैं.

जसदीप सिंह

USA Cricket Team

नीदरलैंड्स में चल रही ट्रायंगुलर T20 सीरीज में USA से खेल रहे जसदीप सिंह भी तेज गेंदबाज हैं. उनका जन्म न्यू यॉर्क में हुआ था. वो जब 3 साल के थे तब पंजाब से ताल्लुक रखने वाला उनका परिवार भारत लौट आया था. लेकिन, 10 साल बाद 13 साल की उम्र में जसदीप फिर से USA चले गए.

उत्कर्ष श्रीवास्तव

USA Cricket Team

लखनऊ के हुसैनगंज एरिया से ताल्लुक रखने वाले उत्कर्ष श्रीवास्तव USA की सीनियर टीम में अब ऑलराउंडर की भूमिका में हैं. ये USA के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं. उत्कर्ष का जन्म पुणे में हुआ था. क्योंकि उनके पिता वहीं सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. 2016 में पिता भावुक श्रीवास्तव ने USA का रुख किया तो उत्कर्ष भी अमेरिका चले गए.

Also Read: Jagmohan Dalmiya: वो आदमी जिसने भारत में कर दिया क्रिकेट का कायापलट, अंबानी से है खास कनेक्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.