US Weather : अमेरिका में कई राज्यों में बिजली गायब, अंधेरे में रातें गुजार रहे लाखों लोग

US Weather : अमेरिका के कई राज्य इस वक्त खराब मौसम की चपेट में हैं, जहां लगातार चल रही तेज हवाएं, तूफान और बारिश की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दूसरी ओर मौसम खराब होने की वजह से कई शहरों में बिजली गुल है, राष्ट्रीय मौसम विभाग (NWS) ने चेतावनी दी है कि न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया, न्यू जर्सी और मैरीलैंड के कुछ हिस्सों सहित पूर्वी तट पर मंगलवार तक भारी बारिश होने की आशंका है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि तेज बारिश से उत्तर-पूर्व से लेकर अमेरिका के दक्षिण-पूर्व तक के हिस्सों में गंभीर तूफान आने का खतरा बना रहेगा, वहीं विभाग ने टेक्सस में 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और तूफान आने का अनुमान लगाया है।

वहीं टोरनाडोस और विनाशकारी तूफान ने अमेरिका के सात राज्यों के लगभग 3 लाख निवासियों को बिजली नहीं मिल रही है, जहां बिजली न होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना कर रहा है। पूरे हफ्ते आए तूफान में करीब 23 लोगों की जान जा चुकी है, मौसम के बिगड़ने से सैकड़ों कारों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

खराब मौसम के हिसाब से बीता रविवार इस साल का सबसे बुरा दिन रहा, जिसमें 20 राज्यों में तूफान से नुकसान की 600 से अधिक रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। टोरनाडोस और तेज हवाओं ने इमारतों को मलबे के ढेर में बदल दिया, कारें पलट गईं और बिजली की लाइनें गिर गईं और राज्य में बिजली ठप हो गई है।

Also Read : Israel Hamas War : विस्थापितों के टेंट पर की गयी स्ट्राइक, 35 लोगों की गई जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.