अमेरिका-दक्षिण कोरिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू, उत्तर कोरिया ने जताई तीखी प्रतिक्रिया

सियोल: उत्तर कोरिया की परमाणु ताकत के खतरे से निपटने के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने सोमवार को अपना व्यापक सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। इस वार्षिक ग्रीष्मकालीन अभ्यास के तहत दोनों मित्र राष्ट्र अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।

उत्तर कोरिया ने इस सैन्य अभ्यास की निंदा करते हुए इसे आक्रामकता को बढ़ावा देने वाला युद्धाभ्यास बताया है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ये अभ्यास हमले की तैयारी का हिस्सा हैं। दूसरी ओर, अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने इस अभ्यास को रक्षात्मक बताया और कहा कि ये उनकी संयुक्त सुरक्षा के लिए जरूरी है।

29 अगस्त तक चलेगा सैन्य अभ्यास

इस 11 दिवसीय ‘उल्ची फ्रीडम शील्ड’ अभ्यास के दौरान लगभग 19 हजार दक्षिण कोरियाई सैन्यकर्मी हिस्सा ले रहे हैं। इस अभ्यास में ‘कंप्यूटर-सिम्युलेटेड वार गेम’ और ‘लाइव-फायर’ जैसे 40 से अधिक प्रकार के अभ्यास शामिल हैं। हालांकि, अमेरिकी सेना की भागीदारी को लेकर किसी आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं की गई है।

अमेरिका-दक्षिण कोरिया गठजोड़ में बढ़ोतरी

इससे पहले दोनों देशों ने संयुक्त परमाणु प्रतिरोध दिशानिर्देश पर हस्ताक्षर किए थे। इसे उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु खतरे से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक येओल ने इसे ‘जबरदस्त प्रगति’ के रूप में सराहा था।

इस अभ्यास के माध्यम से अमेरिका और दक्षिण कोरिया अपने गठजोड़ को और सशक्त कर रहे हैं, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव को लेकर दुनिया की निगाहें इस क्षेत्र पर टिकी हुई हैं।

Also Read: बांग्लादेश: शेख हसीना के इस्तीफे के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 32 पुलिस थानों के प्रमुखों का तबादला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.