अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल, चुनावी रैलियों में उमड़ रही भीड़

अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव दिन-प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने चुनावी मैदान में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय अमेरिकी मूल की हैरिस ने कई प्रमुख चुनावी प्रांतों में अपनी लोकप्रियता बढ़ाई है, जिससे उनकी चुनावी रैलियों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

सैन फ्रांसिस्को में आयोजित चंदा जुटाने के एक कार्यक्रम में हैरिस ने 1.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर का चंदा जुटाया, जिसमें लगभग 700 दानदाताओं ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, “हम यह चुनाव जीतेंगे।”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनावी दौड़ से हटने के बाद हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के रूप में अपनी लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल देखा है। ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स’ के आंकड़ों के अनुसार, हैरिस अब राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 0.5 प्रतिशत अंक से आगे निकल गई हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के ताजा सर्वेक्षण में उन्हें पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में चार प्रतिशत अंकों की बढ़त मिली है।

हैरिस ने हाल ही में लास वेगास में एक बड़ी घोषणा की, जिसमें उन्होंने वादा किया कि वह रेस्तरां कर्मचारियों और सेवा उद्योग में काम करने वालों के टिप पर लागू करों को खत्म करने की दिशा में काम करेंगी। उन्होंने कहा, “जब मैं राष्ट्रपति बनूंगी, तो हम अमेरिका के कामकाजी परिवारों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, जिसमें न्यूनतम वेतन बढ़ाना और टिप पर करों को खत्म करना शामिल है।”

गौरतलब है कि, लास वेगास की अर्थव्यवस्था होटल, रेस्तरां और मनोरंजन उद्योगों पर काफी हद तक निर्भर है। इस संदर्भ में ट्रंप ने भी कुछ समय पहले यही वादा किया था। हालांकि, दोनों उम्मीदवारों के लिए इस वादे को पूरा करना आसान नहीं होगा क्योंकि इसके लिए कांग्रेस का समर्थन अनिवार्य है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.