US Election : इन 5 मुद्दों पर लड़ा जायेगा अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव

Sandesh Wahak Digital Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 3 महीने से भी कम का समय बाकी है, जो बाइडेन के इस रेस से हटते ही चुनावी मुद्दों में भी बड़ा बदलाव आया है. डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवार अपनी रैलियों में अब उन मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं जिससे उन्हें लगता है कि ये चुनावी बाज़ी जीती जा सकती है.

डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि कमला हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं तो देश बर्बाद हो जाएगा, तो वहीं हैरिस इस लड़ाई को संविधान बचाने की लड़ाई बता चुकी हैं. ऐसे में उन मुद्दों की चर्चा करना जरूरी हो जाता है जो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत-हार तय करने का माद्दा रखते हैं.

पहला मुद्दा- अबॉर्शन विरोधी कानून

अमेरिका में अबॉर्शन के खिलाफ कानून एक बड़ा सामाजिक मुद्दा है, जून 2022 में अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने गर्भपात को मंजूरी देने वाले कानून पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने राज्यों को अबॉर्शन के खिलाफ कानून में बदलाव की ताकत दे दी.

दूसरा मुद्दा- टैक्स

अमेरिका में टैक्स सिस्टम को लेकर चर्चा काफी पुरानी है. जून में हुई प्रेसीडेंशियल डिबेट के दौरान भी ट्रंप और बाइडेन के बीच टैक्स को लेकर काफी तीखी बहस हुई थी, बाइडेन ने आरोप लगाया था कि ट्रंप ने अपने कार्यकाल में अमीरों को फायदा पहुंचाया तो वहीं ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने आम जनता के लिए सबसे ज्यादा टैक्स कटौती की थी.

तीसरा मुद्दा- अप्रवासियों का मुद्दा

बाइडेन-हैरिस प्रशासन अप्रवासियों को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाता रहा है, तो वहीं ट्रंप इसका कड़ा विरोध करते रहे हैं.

चौथा मुद्दा- इजराइल हमास युद्ध

7 अक्टूबर के हमास के हमले के बाद से गाजा में जारी संघर्ष को लेकर अमेरिका की दोनों प्रमुख पार्टियां करीब-करीब एक जैसा रुख अपनाती नजर आती हैं. अमेरिका में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो लेकिन इजराइल के समर्थन में कमी कभी नहीं आई.

पांचवां मुद्दा- हेल्थकेयर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की हेल्थकेयर स्कीम ‘ओबामाकेयर’ को अमेरिका में काफी सफलता मिली थी. कमला हैरिस ‘ओबामाकेयर’ की समर्थक हैं और वह बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सुविधाजनक बनाने की योजना पर बात करती रहीं हैं.

 

Also Read : Lucknow: CM योगी ने अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- अब नौकरी के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.