US Presidential Election: विवेक रामास्वामी ने छोड़ी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी, इन्‍हें दिया समर्थन

US Presidential Election: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने अपनी दावेदारी छोड़ दी है। उन्‍होंने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने की बात कही है। सोमवार (15 जनवरी को) रामास्वामी ने राष्ट्रपति पद की रेस से हटने की घोषणा की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मेरे लिए अब कोई रास्ता नहीं बचा है।

दरअसल, 15 जनवरी को रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए पहली कॉकस का आयोजन आयोवा में हुआ था, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है। वहीं, विवेक रामास्वामी के इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दावेदारी से हटने के बाद अब इस रेस में ट्रंप के अलावा निक्की हेली और रोन देसांतिस ही बचे हैं।

उम्‍मीदवारी की घोषणा के बाद चर्चा में आए

विवेक रामास्वामी इन तीनों से पीछे चल रहे थे और अब आयोवा कॉकस के नतीजों में पिछड़ने के बाद उन्‍होंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया। विवेक रामास्वामी अमेरिका के राजनीतिक परिदृश्य में अंजान चेहरा थे, लेकिन फरवरी 2023 में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने के बाद उन्‍होंने रिपब्लिकन मतदाताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

बता दें कि रामास्वामी इमीग्रेशन पर अपने कड़े विचारों और अमेरिका फर्स्ट की अपनी नीति के चलते मतदाताओं के बीच थोड़े ही समय में काफी लोकप्रिय हो गए थे। हालांकि, अब रामास्वामी राष्ट्रपति पद की रेस में पिछड़ रहे थे। आयोवा कॉकस में भी वे चौथे स्थान पर रहे और उन्हें सिर्फ 7.7 प्रतिशत वोट ही मिले। विवेक रामास्वामी एक अरबपति बिजनेसमैन हैं और एक बायोटेक कंपनी के प्रमुख हैं। उनके माता-पिता भारत के केरल के निवासी थे, जो अमेरिका में बस गए थे। विवेक रामास्वामी का जन्म अमेरिका के ओहियो प्रांत में हुआ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.