US Presidential Election: कमला हैरिस ने ट्रंप को पछाड़ा, दानदाताओं से जुटाई दोगुनी राशी
US Presidential Election: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अगस्त में दानदाताओं से धन जुटाने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है। हैरिस के चुनाव अभियान दल के अनुसार, उन्होंने अगस्त में 30 लाख दानदाताओं से 36 करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं, जोकि ट्रंप की तुलना में दोगुनी से अधिक है। ट्रंप की टीम ने बताया कि उन्होंने इसी अवधि में केवल 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर ही जुटाए।
हैरिस की धनराशि बढ़त
अगस्त के अंत तक हैरिस के चुनाव कोष में 40.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर थे, जोकि ट्रंप की धनराशि से करीब 10.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर*अधिक है। हैरिस के प्रचार अभियान दल का कहना है कि इस धनराशि का उपयोग चुनावी अभियान के अंतिम चरण में मीडिया प्रचार और चुनावी कार्यलयों के संचालन में किया जाएगा।
अंतिम चरण की तैयारी
हैरिस की अभियान प्रबंधक जूली चावेज रोड्रिगेज ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, उनका लक्ष्य हर मतदाता तक पहुंचना और उनका समर्थन जीतना है। उन्होंने कहा कि जुटाई गई धनराशि को प्रभावी तरीके से उपयोग में लाकर, चुनावी संघर्ष वाले राज्यों में व्यापक चुनावी गतिविधियों को गति दी जाएगी। आंकड़ों की पूरी जानकारी संघीय चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी, जिससे दोनों उम्मीदवारों की वित्तीय स्थिति का और स्पष्ट आकलन किया जा सकेगा।
Also Read: यहूदियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा- अगर कमला हैरिस जीतीं तो इजरायल खत्म हो जाएगा