US Presidential Election: चुनाव में हस्तक्षेप, खुफिया अधिकारियों ने ईरान पर लगाया हैकिंग का आरोप
US Presidential Election: अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नई आशंकाएं उभर रही हैं, क्योंकि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने ईरान पर बड़ा आरोप लगाया है। खुफिया अधिकारियों का दावा है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान में हैकिंग के पीछे ईरान का हाथ हो सकता है। इस घटना को अमेरिकी चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप की बड़ी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, जो संभावित रूप से चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकता है।
एफबीआई और संघीय एजेंसियों की जांच
संघीय जांच ब्यूरो (FBI) और अन्य संघीय एजेंसियों ने अपने आकलन में पहली बार ईरान को सीधे तौर पर दोषी ठहराया है। अधिकारियों के अनुसार, ईरान ने न केवल ट्रंप के अभियान, बल्कि कमला हैरिस के चुनाव प्रचार को भी निशाना बनाने की कोशिश की है। इस खुलासे के बाद अमेरिका में चुनाव सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।
ईरान का सख्त इनकार
संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ईरान का अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने का कोई उद्देश्य नहीं है। उन्होंने अमेरिका से इस आरोप के लिए ठोस सबूत देने की चुनौती दी है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और ईरान के बीच इजराइल-हमास संघर्ष को लेकर तनाव बढ़ रहा है, विशेष रूप से हमास चीफ इस्माइल हनिया की हत्या के बाद।
क्या आगे बढ़ेगा तनाव?
इस नए विवाद के बीच, अमेरिकी चुनाव और विदेश नीति में ईरान की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह तनाव आगे और बढ़ेगा या फिर दोनों देश कूटनीतिक उपायों से इसे सुलझाने की कोशिश करेंगे? यह देखने वाली बात होगी।