US Presidential Election 2024 : निक्की हेली ने अपना नाम चुनावों से वापस लिया, ट्रंप ने हर जगह दी मात

US Presidential Election 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव चल रहे हैं, जहां बुधवार को 15 राज्यों में वोटिंग हुई। वहीं इनमें डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से सभी 15 सीटों पर बाइडेन की जीत हुई, इसके साथ ही रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से 14 सीटों पर ट्रम्प जीते। बता दें ट्रम्प ने भारतवंशी निक्की हेली को हराया, जहां हेली सिर्फ 1 सीट पर जीत हासिल कर पाईं।

वहीं इसके बाद अब उन्होंने राष्ट्रपति उम्मीदवार की दावेदारी से नाम वापस लेने का फैसला किया है, निक्की हेली दूसरी भारतवंशी कैंडिडेट हैं जो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी की रेस से बाहर हो गई हैं।

इसके पहले रिपब्लिकन पार्टी के विवेक रामास्वामी ने शुरुआती चुनाव हारने के बाद उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया था।

बुधवार देर रात निक्की ने कहा- मैंने अपने कैम्पेन की शुरुआत जिन शब्दों से की थी, वही दोहरा रही हूं। उन महिलाओं और लड़कियों का खासतौर पर शुक्रिया, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।

हमें आगे भी मजबूत और साहसी रहना होगा। न डरने की जरूरत है और न हिम्मत हारने की। अगर हम ऐसा करते हैं तो, आप और हम जहां भी जाएंगे, वो ईश्वर हमारे साथ होगा। वहीं इस कैम्पेन के दौरान मैंने अपने इस देश की महानता को देखा।

Also Read : Nepal : त्रिशूली नदी में बस गिरने से 7 लोगों की हुई मौत, 30 घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.