US Presidential Election 2024: आयोवा में सर्वे में कमला हैरिस की बढ़त से फूटा ट्रंप का गुस्सा, बताया ‘फर्जी’

US Presidential Election 2024: अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले जारी एक नए सर्वेक्षण ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। इस सर्वेक्षण के मुताबिक, आयोवा में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तीन अंकों की बढ़त पर हैं। सर्वे के अनुसार, हैरिस को 47 प्रतिशत संभावित मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है, जबकि ट्रंप को 44 प्रतिशत। इस बढ़त के बावजूद, ट्रंप ने इस सर्वेक्षण को ‘‘फर्जी’’ और ‘‘भ्रामक’’ बताया है और इसे डेमोक्रेटिक पार्टी का पक्षपाती प्रयास करार दिया है।

आयोवा में बढ़त पर ट्रंप की प्रतिक्रिया

डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान कहा, “मेरे विरोधियों ने एक सर्वे जारी किया है जो दिखाता है कि मैं आयोवा में पीछे हूं। लेकिन सच्चाई इससे अलग है।” ट्रंप का कहना है कि इस राज्य में उनकी पकड़ मजबूत है और किसान उनके पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, “आयोवा के लोग मुझसे प्यार करते हैं, और मैं उनसे। यह सर्वेक्षण फर्जी है, मैं आयोवा में पीछे नहीं हूं।”

हैरिस की बढ़त, ट्रंप के लिए संकेत

‘डेस मोइनेस रजिस्टर’ के इस सर्वेक्षण ने अमेरिकी राजनीतिक जगत में हलचल मचा दी है। आयोवा में ट्रंप की पिछली बढ़त को देखते हुए यह उनके लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। सितंबर में हुए इसी अखबार के सर्वे में ट्रंप को हैरिस से चार अंकों की बढ़त दिखाई गई थी, लेकिन अब यह अंतर उलट चुका है। जून में जब वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चुनावी दौड़ में कदम रखा था, तब ट्रंप उनके मुकाबले 18 अंकों की मजबूत बढ़त पर थे।

महिलाओं और स्वतंत्र मतदाताओं का समर्थन हैरिस को लाभ

ताजा सर्वेक्षण में हैरिस की बढ़त का प्रमुख कारण महिलाओं और स्वतंत्र मतदाताओं का झुकाव बताया जा रहा है। फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव से पहले ही 7.5 करोड़ से अधिक अमेरिकियों ने अपना वोट डाला है। वहीं, ‘एनबीसी न्यूज’ के एक अन्य सर्वेक्षण में हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है, जिसमें दोनों को 49-49 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन हासिल है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.