US News : राममंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर विदेश में भी उत्साह, ह्यूस्टन में निकली विशाल कार रैली
NRI Car Rally in America : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है, इसे लेकर उत्साह का वातावरण न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर के कई देशों में है। सात समंदर पार अमेरिका में गगनभेदी ‘जय श्रीराम’ के नारे लग रहे हैं, प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह अमेरिका में भी देखा जा रहा है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले ह्यूस्टन में भक्तों ने बड़े ही उत्साह के साथ कार रैली निकाली, ह्यूस्टन में रविवार को हिंदू अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने भजनों और ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच यह शानदार विशाल कार रैली निकाली।
यह रैली रास्ते में 11 मंदिरों में रुकी, मंदिर प्रशासन को 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले अभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद (विहिपए) की ओर से औपचारिक निमंत्रण दिया गया।
राम मंदिर, भारतीय ध्वज और अमेरिकी ध्वज की तस्वीर वाले भगवा बैनर लिए 500 से अधिक लोगों ने 216 कारों की एक रैली निकाली, वहीं इस रैली ने 100 मील का रास्ता तय किया। रैली को ह्यूस्टन के समाजसेवी जुगल मलानी ने श्री मीनाक्षी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यह रिचमंड के श्री शरद अंबा मंदिर में दोपहर बाद संपन्न हुई।
Also Read : शेख हसीना चौथी बार बांग्लादेश की पीएम, अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं