US: खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास में लगाई आग
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर अमेरिका से है, जहाँ खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय दूतावास में आग लगाने की कोशिश की। वहीं सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 30 जून को कहा था कि 8 जुलाई से भारतीय दूतावासों को घेरेंगे, वहीं इसके ऐलान के अगले ही दिन यानी 1 जुलाई की रात को इस घटना को अंजाम दिया गया।
दूसरी ओर इस मामले की जांच फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने शुरू कर दी है। वहीं इस घटना में दूतावास को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा, पांच महीने में यह दूसरी घटना है।
इसके पहले अमृतपाल को रिहा करने की मांग को लेकर खालिस्तान समर्थकों ने मार्च में इसी दूतावास को घेरा था। वहीं खालिस्तानी समर्थकों ने भी इस घटना का एक वीडियो जारी किया, अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के भारतीय दूतावास को इसमें निशाना बनाया गया। इस वीडियो में इसे बीते महीने कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला बताया गया है।
Also Read: इजराइल ने उग्रवादियों के गढ़ में किया हमला, 5 फलस्तीनियों की हुई मौत