US : मस्जिद के बाहर इमाम को गोलियों से भूना, घटना की जांच में जुटी पुलिस

US News : अमेरिका के न्यू जर्सी में बुधवार को मस्जिद के बाहर एक इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जहां सुबह 6 बजे के आसपास हुए इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले हमलवारों की तलाश जारी है।

वहीं अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इमाम को उनकी कार में ही गोली मारी गई, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बुरी तरह घायल इमाम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं अधिकारियों का कहना है कि इमाम की हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।

अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं कि गोलीबारी की यह घटना मुस्लिम-विरोधी विचारधारा से प्रेरित होकर अंजाम दी गई थी। वहीं उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है और हमलावर की तलाश की जा रही है।

एसेक्स काउंटी अभियोजक टेड स्टीफंस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इमाम हसन शरीफ सुबह लगभग 6 बजे जब अपनी कार में थे तभी उन पर हमला किया गया और एक से अधिक गोली मारी गई। उन्होंने बताया कि शरीफ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोपहर में उनकी मौत हो गई।

Also Read : ईरान में बड़े बम धमाके, 73 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.