US : मरुस्थल में गिरा हॉट एयर बलून, चार लोगों की हुई मौत

US News : अमेरिका के दक्षिणी एरिजोना मरुस्थल में हॉट एयर बलून के नीचे गिरने से चार की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक अन्य के व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है, वहीं यह घटना 14 जनवरी यानी की रविवार की है। बता दें एलॉय पुलिस विभाग की तरफ से इस हादसे की जानकारी दी गई।

वहीं उन्होंने बताया कि सुबह के करीब 7:50 बजे मरुस्थलीय इलाके सनशाइन बूलिवार्ड और हैन्ना रोड के पास एक हॉट एयरबलून दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार की मौत और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए हम एनटीएसबी और एफएए जैसी कई फेडरल एजेंसियों से लगातार संपर्क में हैं।

फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना की जांच करने वाली नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने कहा कि प्राथमिकी सूचना के अनुसार यह हादसा हॉट एयर बलून में कुछ अनिर्दिष्ट गड़बड़ी के कारण हुआ। एक पीड़ित की पहचान 28 वर्षीय केटी बारट्रॉम के तौर पर हुई है, जो पेशे से एक नर्स है। इस हॉट एयर बलून में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें आठ स्काईडाइवर्स, चार यात्री और एक पायलट मौजूद था।

Also Read : उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, क्षेत्र में बढ़ रहा तनाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.