US: राष्ट्रपति जो बाइडेन को धमकी देने वाले का FBI ने किया एनकाउंटर, मुठभेड़ में मारा गया शख्स
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर अमेरिका से है, जहाँ राष्ट्रपति जो बाइडेन को धमकी देने वाले शख्स को FBI ने मार गिराया है। बता दें आरोपी युवक यूटा का रहने वाला था, उसके पास कई खतरनाक हथियार भी थे। जहाँ FBI एजेंटों ने कार्रवाई करते हुए गोली मार दी, वहीं इसके बाबत एफबीआई ने जारी एक बयान में कहा कि एजेंटों ने क्रेग डेलीव रॉबर्टसन के घर पहुंचे थे, जहां उसने लोगीबारी शुरु कर दी, वहीं करीब 6:15 बजे गोलीबारी हुई।
इसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी मारा गया, बता दें कि रॉबर्टसन ने एक ऑनलाइन पोस्ट में बाइडेन को जान से मारने की धमकी दी थी। एफबीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, लेकिन उसके पास कई खतरनाक हथियार थे। वहीं एजेंट जब उसके घर पहुंची तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ में गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई।
वहीं इसके पहले अमेरिका के फ्लोरिडा में 39 वर्षीय एक नर्स को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जहाँ अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की जांच के बाद निवियाने पेटिट फेल्प्स को गिरफ्तार किया गया। बता दें कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में चुनी गई पहली महिला, पहली ब्लैक अमेरिकन और पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकन हैं।
Also Read: इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हुई हत्या, सिर में मारी गोली