US Elections : बाइडेन के बाद ओबामा ने किया कमला हैरिस का समर्थन, ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें
US Elections : डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता कमला हैरिस के नाम का अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और पार्टी के नेता बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने समर्थन किया है.
ओबामा के खुले तौर से समर्थन के बाद अब रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हैरिस का मैदान में उतरना लगभग तय हो गया है. हैरिस के समर्थन में ओबामा और मिशेल ने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है.
इसमें उन्होंने कहा कि इस हफ्ते की शुरुआत में हमने कमला हैरिस को फोन किया था और उन्हें कहा था कि वह अमेरिका की एक शानदार राष्ट्रपति बनेंगी. उन्हें हमारा पूरा समर्थन है.
ओबामा और मिशेल की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए समर्थन किए जाने के बाद कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दोनों का धन्यवाद भी किया है.
अमेरिका में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में खुद ही राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ से पीछे हट गए थे. अपना कदम पीछे खींचने के बाद बाइडेन ने कमला हैरिस का नाम आगे बढ़ाया था.
बाइडेन ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन करने के उनके फैसले का उद्देश्य देश को एकजुट करना और नई पीढ़ी को बागडोर सौंपना है.