US Elections 2024: प्रतिनिधि सभा में 6 भारतीय मूल के अमेरिकियों ने दर्ज की बड़ी जीत, रचा इतिहास
US Elections 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के दौरान भारतीय मूल के 6 अमेरिकियों ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। इस बार वर्जीनिया से भारतीय-अमेरिकी सुहास सुब्रमण्यम की जीत ने भारतीय समुदाय में खास चर्चा बटोरी है। पेशे से वकील सुब्रमण्यम ने रिपब्लिकन माइक क्लैंसी को हराकर वर्जीनिया के 10वें जिले से चुनाव जीता। वे इस जिले और पूर्वी तट से चुने जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं। जीत के बाद उन्होंने कहा, “यह सम्मान की बात है कि वर्जीनिया के लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया। मैं इस जिले की सेवा में गर्व महसूस करता हूं।”
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ, भारतीय मूल के अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में कुल 6 हो गए हैं। सुब्रमण्यम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार रह चुके हैं और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच एक जाना-पहचाना नाम हैं। वे ‘समोसा कॉकस’ में शामिल हो गए हैं, जिसमें अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार जैसे पांच अन्य भारतीय-अमेरिकी सदस्य पहले से शामिल हैं।
मौजूदा भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार ने इस बार फिर से जीत दर्ज की है। राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनोइस के 8वें जिले से लगातार पांचवीं बार जीत हासिल की। वहीं श्री थानेदार ने मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल जिले से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। कैलिफोर्निया से रो खन्ना और प्रमिला जयपाल ने वाशिंगटन से अपनी-अपनी सीटें बरकरार रखीं।
डॉ. अमी बेरा, जो 2013 से कैलिफोर्निया के छठे जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लगातार सातवीं बार चुने गए हैं। वहीं एरिजोना के अमीश शाह की भी जीतने की संभावना है, जिससे भारतीय मूल के अमेरिकियों की संख्या और बढ़ सकती है।
Also Read: Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया सच्चा दोस्त, भारत की तारीफ में कही ये बड़ी बातें