US Election : निक्की हेली 12 राज्यों में हारीं, डोनाल्ड ट्रम्प को बड़ी बढ़त
US Election : अमेरिका में राष्ट्रपति कैंडिडेट चुनाव चल रहा है, जहां इस इलेक्शन प्रोसेस में एक शब्द इस्तेमाल किया जाता है- सुपर ट्यूजडे। इसमें भारतीय समयानुसार आज 15 राज्यों में वोटिंग हुई।
जानकारी के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 राज्यों में जीत हासिल कर भारतवंशी निक्की हेली को हराया है, डेमोक्रेटिक पार्टी से बाइडेन सभी 15 राज्यों में जीते हैं। बता दें अमेरिका में नवंबर 2024 में प्रेसिडेंशियल इलेक्शन यानी राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है।
इसके पहले दोनों मुख्य पार्टियां (डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन) अपने-अपने उम्मीदवारों का चुनाव कर रही हैं। वहीं इसके लिए अलग-अलग राज्यों में वोटिंग हो रही है।
संवैधानिक तौर पर सुपर ट्यूजडे शब्द का कोई अर्थ नहीं है लेकिन बहुत मोटे तौर पर आप कह सकते हैं कि इस दिन एक साथ कई राज्यों में प्राइमरी वोटिंग होती है। वहीं इन चुनाव से अंदाजा लग जाता है कि किस पार्टी से कौन नवंबर में होने वाले चुनाव में पार्टी का प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट होगा।
दूसरी ओर भारतवंशी निक्की हेली को हराकर डोनाल्ड ट्रम्प ने खुशी जाहिर की है। जहां उन्होंने मार-ए-लागो में अपने रिजॉर्ट में सुपर ट्यूजडे को अमेरिका के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। ट्रम्प ने अपनी जीत पर रिजॉर्ट में एक पार्टी भी रखी, वहीं उन्होंने बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को बचाने के लिए उन्हें ये चुनाव हर हाल में जीतना होगा।
Also Read : Israel vs Gaza War Update : जंग में एक भारतीय की हुई मौत, हिजबुल्लाह ने किया मिसाइल अटैक