US : बाइडेन की सिक्योरिटी में फिर से बड़ी चूक, गेट से टकरा गया वाहन
US News : सबसे सुरक्षित इमारत व्हाइट हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट के एक गेट से 8 जनवरी को एक वाहन टकरा गया। वहीं सिक्योरिटी फोर्सेस ने पूरी ताकत लगाकर जांच की और चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। वहीं एक प्रवक्ता ने बताया कि व्हाइट हाउस के एक गेट से आठ जनवरी को एक वाहन टकरा गया, इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इस घटना से सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया, चालक को पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया है।
फिलहाल, सीक्रेट सर्विस के अधिकारी का कहना है कि घटना के कारण और तरीके की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे एक वाहन व्हाइट हाउस परिसर के बाहरी गेट से टकरा गया था।
वहीं घटना की जांच की जा रही है, चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे।
Also Read : US News : राममंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर विदेश में भी उत्साह, ह्यूस्टन में निकली विशाल कार रैली