UP Crime: घायल शख्स के ऊपर की पेशाब और सिर पर मारी लात, वीडियो वायरल

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के आगरा (Agra) से मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. यहां के थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंटूस गांव के दबंग युवकों ने खून से लथपथ जमीन पर पड़े घायल शख्स के ऊपर पेशाब (Peshab Kand) कर दिया. सोशल मीडिया पर सोमवार को इसका एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो के तेजी से प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक की पहचान आदित्य के रूप में की गई है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है वायरल वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक जमीन पर घायल और बेहोश पड़ा है और दूसरा युवक उस पर पेशाब कर रहा है. तीस सेकेंड के इस वीडियो में आरोपी युवक इस घायल शख्स के सिर पर लात मारते हुए भी नजर आ रहा है. वीडियो में युवक और उसके दोस्तों को पीड़ित को गाली देते हुए सुना जा सकता है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस ने बताया कि वीडियो करीब तीन-चार महीने पुराना है.

स्वामी प्रसाद मौर्या ने शेयर किये वीडियो

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘मध्य प्रदेश में सीधी पेशाब कांड के बाद छतरपुर जिले के महाराजपुर तहसील के डिकौरा गांव में दलित को मानव मल खिलाए जाने की मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के बाद अब उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा अंतर्गत थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंटूस गांव के दबंगों ने एक युवक को बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान करने के बाद उसके मुंह पर पेशाब करने एवं पीड़ित से पैर छुआते तथा एक अन्य दबंग द्वारा फायरिंग किए जाने की घटना का वीडियो वायरल हुई जो समूची मानवता को शर्मसार करती है. यह कुकृत्य न केवल मानवता पर अभिशाप है बल्कि सभ्य समाज के गाल पर चांटा भी. भाजपा शासित राज्यों में इस प्रकार की घटनाएं आम हो गई हैं क्या सरकार जिस रामराज्य की ढिढोरा पिटती है उस राम राज्य में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ो को सम्मान-स्वाभिमान के साथ जीने का हक है या नहीं?’

पुराना है वायरल वीडियो

पुलिस उपायुक्त (शहर) सूरज कुमार राय ने कहा कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है. राय ने कहा कि जांच के बाद पुलिस को पता चला कि इस संबंध में आगरा के किसी भी पुलिस थाने में पीड़ित द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. बाद में पता चला कि वीडियो तीन-चार महीने पुराना था और आरोपी युवक की पहचान आदित्य के रूप में की गई है.

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि हम वीडियो में शामिल अन्य युवकों की भी जांच कर रहे हैं. गिरफ्तार युवक आदित्य को अदालत में पेश किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

Also Read: UP Crime: बाइक से कुचला चूहा, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.