अश्विनी वैष्णव से UPU के डीजी मेटोकी ने की मुलाकात, जल्द अब सरहद पार भी होगा यूपीआई ट्रांजेक्शन

Sandesh Wahak Digital Desk: यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के डीजी मासाहिको मेटोकी ने भारतीय यूपीआई की सराहना की है, जहाँ भारत दौरे पर आए मेटोकी ने मंगलवार को संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।

वहीं इस दौरान दोनों के बीच सीमा पार लेनदेन को लेकर चर्चा हुई, अश्विनी वैष्णव ने मेटोकी को भारत में पोस्ट ऑफिसेज को किस तरह से डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है और उसके बारे में बताया। आगे उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिसेज का डिजिटली पावर नेटवर्क दूरदराज के इलाकों में गवर्नमेंट सर्विस की डोरस्टेप डिलीवरी में भी सक्षम है।

वहीं वैश्नव ने यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के डीजी को बताया कि भारत में पोस्ट ऑफिस UPI और IPPB के माध्यम से फाइनेंशियल इनक्लूजन का एक सक्सेसफुल मॉडल रहे हैं, बातचीत के दौरान यूपीयू के डीजी ने भारत के डाकघरों के विस्तार की सराहना की।

Also Read: Chandrayaan-3 ने मारी सफलता की हैट्रिक, चेंज हुआ तीसरा ऑर्बिट, अब होगी चौथी परीक्षा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.