UPSSSC Recruitment : कृषि विभाग में निकली 3446 पदों पर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
UPSSSC Recruitment : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप ‘सी’ के 3 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हैं. इ्च्छुक अभ्यर्थी 31 मई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन हो गया है वह 7 जून 2024 तक अपने एप्लीकेशन में करेक्शन भी कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के तहत आयोग राज्य के कृषि विभाग में तकनीकी सहायक के पदों को भरेगा. तकनीकी सहायक के कुल 3446 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू है.
कौन है इन पदों के लिए योग्य?
अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी का यूपी पीईटी 2023 परीक्षा पास होना अनिवार्य है. साथ ही कृषि में स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए. कृषि में बीएससी और एग्रीकल्चर में बीटेक की डिग्री वाले अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई?
UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
अब फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें.
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए केवल वहीं कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने यूपी पीईटी 2023 परीक्षा पास की है और उन्हें आयोग की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया है.
क्या है उम्र सीमा?
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.