UPSSSC की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 28 व 29 अक्टूबर को, देखें एग्जाम पैटर्न
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आगामी 28 और 29 अक्टूबर को 35 जिलों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा होगी। इसके मद्देनजर आयोग ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में उक्त तिथि को कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं करने के आदेश दिए हैं।
शिक्षण संस्थानों को इस तारीख में अपनी परीक्षा नहीं कराने का निर्देश
इस संबंध में UPSSSC के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित सचिव को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि आयोग की आगामी 28 व 29 अक्टूबर को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का आयोजन होगा। परीक्षा चार पालियों में आयोजित होगी।
दो शिफ्ट्स में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा
UPSSSC इन दोनों दिनों 35 जिलों में दो शिफ्ट्स में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी 2023) आयोजित करेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने विभिन्न राज्य शिक्षा विभागों को संबोधित एक पत्र में संबंधित अधिकारियों से इन जिलों में कॉलेजों, स्कूलों और अन्य संस्थानों को इन दिनों में कोई परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्देश देने को कहा है।
पत्र में कहा गया है, “फैसाल यह सुनिश्चित करने के लिया गया है ताकि सभी पंजीकृत छात्र परीक्षा में शामिल हो सकें। इसने अधिकारियों से उन स्कूलों या शिक्षा संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश देने को भी कहा, जहां यूपी पीईटी 2023 आयोजित किया जाएगा। ताकि 28 अक्टूबर को छुट्टी घोषित की जा सके।
UP PET का Exam pattern
UP PET 2023 एग्जाम के जरिए ग्रुप B और C वैकेंसी के लिए भर्ती की जाएगी।
- ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
- इसके question paper में दो सेक्शन होंगे।
- general intelligence and reasoning
- general awareness
- दोनों सेक्शन में 50-50 नंबरों के सवाल होंगे।
- 1 सवाल 1 नंबर का होगा।
- गलत जवाब के लिए 25 नंबरा काटे जाएंगे।
Also Read : JOB Alart : ग्रेजुएट के लिए APS के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई