UPSSSC: दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 288 पदों पर होगी भर्ती, 30 जून से करें आवेदन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) दंत स्वास्थ्य विज्ञानी (डेंटल हाईजिनिस्ट) के 288 पदों पर भर्ती करेगा।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) दंत स्वास्थ्य विज्ञानी (डेंटल हाईजिनिस्ट) के 288 पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए 30 जून से 20 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे और किसी तरह का संशोधन 27 जुलाई तक किया जा सकेगा।
आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना (UPSSSC Secretary Avnish Kumar Saxena) ने शनिवार को आवेदन संबंधी आदेश जारी किया। इसके मुताबिक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2022) वाले पात्र होंगे। दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 264 पद सामान्य चयन और 24 पद विशेष चयन के लिए हैं। इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
सभी वर्गों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों से बाद में परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। इसे जमा करने के बाद ही मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। सामान्य चयन में 106 पद अनारक्षित, 56 अनुसूचित जाति, पांच अनुसूचित जनजाति, 71 अन्य पिछड़ा वर्ग और 26 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों यानी ईडब्ल्यूएस के लिए रखा गया है। विशेष चयन में 11 पद एससी और 13 पद एसटी वर्ग के लिए है।
स्टेट डेंटल काउंसिल उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन है जरूरी
अभ्यर्थियों से आवेदन के स्तर पर केवल ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ही लिया जाएगा जबकि मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए जाने की दशा में शार्टलिस्ट अभ्यर्थी द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा, जिसका भुगतान मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले किया जाना होगा।
आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से दंत स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र या डिप्लोमा होना जरूरी है। साथ ही स्टेट डेंटल काउंसिल उत्तर प्रदेश में पंजीकृत होना आवश्यक है। वहीं अभ्यर्थी ने पहली जुलाई को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक आयु न हो।
Also Read: RBI में नौकरी का मौका, 30 जून तक करें आवेदन