UPSC Lateral Entry : तेजस्वी यादव लेटरल एंट्री पर बोले- पीएम मोदी नहीं चाहते SC-ST समाज सचिवालय में बैठे

UPSC Lateral Entry : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है. मंगलवार (20 अगस्त) को उन्होंने लेटरल एंट्री पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग इसके बहाने आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं.

ये लोग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं. हम लोग शुरू दिन से यह बोल रहे हैं कि ये लोग आरक्षण विरोधी हैं. एससी-एसटी विरोधी लोग हैं. नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लोग किसी भी कीमत पर नहीं चाहते हैं कि एससी-एसटी समाज सचिवालय में बैठे. ये लोग चाहते हैं शौचालय में बैठे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हों, चिराग पासवान हों या जीतन राम मांझी हों, ये लोग सब लोग देख रहा है. इनकी सरकार इस तरीके का काम कर रही है. आयोग बना हुआ है. यूपीएससी है.

आईएएस-आईपीएस की बहाली की प्रक्रिया है. परीक्षा होती है. आरक्षण के प्रावधान दिए गए हैं. बिना किसी परीक्षा के, बिना किसी आरक्षण के आईएएस और आईपीएस भर्ती हो जाएंगे. ये पूरा जो है संघ के लोग उनको भरने का प्रयास किया जा रहा है. हम लोग इसका कड़ा विरोध करते हैं.

आगे हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा, नरेंद्र मोदी जी अपने आप को पिछड़ा का बेटा बोलते हैं, शिवराज चौहान पिछड़ा का बेटा बोलते हैं और ये हर जगह आरक्षण खत्म किया जा रहा है? ये लोग संघ के इशारे पर काम कर रहे हैं और सब जगहों पर संघ के लोगों को भरना चाह रहे हैं. जितने भी महत्वपूर्ण पद हैं जहां निर्णय या नीति का निर्धारण होता है वहां ये लोग नहीं चाहते हैं कि कमजोर तबके के लोग अहम पद पर बैठें.

 

ये भी पढ़ें – Lateral Entry Controversy: लेटरल एंट्री पर सरकार का यू-टर्न, भर्ती वाला विज्ञापन होगा रद्द

Get real time updates directly on you device, subscribe now.